You are currently viewing 15 से प्रारंभ होगी संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा

15 से प्रारंभ होगी संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा


अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आंबेकर जी ने पत्रकारों को संबोधित किया। 15,16,17 मार्च को होने वाली प्रतिनिधि सभा में देश भर 1529 प्रतिनिधि प्रांत,क्षेत्र, अखिल भारतीय स्तर से सम्मिलित होंगे और संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर साथ कार्य विस्तार की दृष्टि से संघ के सरकार्यवाह जी प्रतिवेदन देंगे। प पूज्य सरसंघचालक और सरकार्यवाह जी के वर्ष भर के प्रवास की जानकारी दी जायेगी और इस हेतु प्रांतों में कौनसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह भी तय होगा। हम सभी जानते हैं कि गत 22जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और देश के सामान्य लोगों के साथ संघ के स्वयंसेवक भी इस कार्य में लगे थे यह बहुत ही ऐतिहासिक घटना थी और इस घटना के दूरगामी परिणाम भी होंगे सकारात्मक दृष्टी से आगे बड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण पड़ाव था इसके लिए प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित होगा। प्रतिनिधि सभा के एक दिन पहले कार्यकारी मण्डल की बैठक होती है जो कल 14 मार्च को आयोजित होगी। मई माह में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर समाज के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। समाज के सामाजिक,शैक्षिक धार्मिक सभी के साथ मिलकर ठोस परिवर्तन की दिशा में ले जाए। पंच परिवर्तन की योजना होगी जिसमें स्वदेशी,समाजिक समरसता,पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन,नागरिक आचार है। इस बैठक मुख्य रूप से संघ के प पू सरसंघचालक,सरकार्यवाह पांचों सरकार्यवाह,अखिल भारतीय कार्यकारिणी के साथ संघ प्रेरित संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री, संगठनमंत्री इसमें विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार जी, मजदूर संघ से अखिल भारतीय अध्यक्ष, स्वदेशी जागरण मंच के सुंदरम जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डॉ शाही जी सहित 36 संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply